मंगलवार, जनवरी 11, 2022

☀️ मकर संक्रांति ☀️

आओ हम सब मकर संक्रांति मनाये
तिल के लड्डू खाये
आओ खुशियां मनाये
नीली, पीली रंग-बिरंगी पतंग उड़ाये
आओ मिलकर पेच लड़ाये
हवा में पतंग लहराये 
पतंग हिचकोले खाती जाए
सब मिलकर नाचे गाये
रेवड़ी, तिल के लड्डू बांटे
आओ मिल जुलकर खाये
गंगा में डुबकी लगाये
करे शीतल तन और मन
दान करे गुड़, तिल, वस्त्र आदि
आओ हम सब पुण्य कमाये 
ईश्वर से वर मांगे सब मंगल हो।

              ✍️ मीता लुनिवाल ( जयपुर, राजस्थान )




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...