सूर्य देव कर रहे धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश
यह त्यौहार है सकारात्मकता दान, धर्म, उपकार का
सूर्य देव के पूजन, अर्पण के अनुपम रिवाज का
अति पावन है यह दिवस लोग कर रहे हैं गंगा स्नान
पूजा-पाठ, दान-धर्म की उमंग का दिख रहा प्रभाव
सौंधी महक तिल-गुड़ की आ रही है हर घर से
लोग हर्ष से झूम रहे, निकले बाहर शीत लहर से
संक्रांति, पोंगल, बिहू और कहीं मन रही है लोहड़ी
खेत हुए हैं हरित, प्रकृति ने ओस की चादर ओढ़ी
पतंगों के इंद्रधनुष से रंग आच्छादित है नभ पर
ढील दो, काटो, पकड़ो का स्वर गूंज रहा हर छत पर
जन-जन प्रसन्न हैं, कर रहे घर-घर में संग पूजा पाठ
रेवड़ी, मूंगफली, तिल-गुड़ सभी खा रहे हैं मिल बाँट
दान-धर्म से कम नहीं होता, बढ़ जाता है पुण्य-कोष
फैलती है सदा सद्भावना, दूर होते वैमनस्य-दोष
शुभकामना है सभी के जीवन में फैले शुभ प्रकाश
हृदय रहे प्रफ्फुल्लित और हो द्वेष-दुर्विचारों का नाश
✍️ वंदना जैन ( ठाणे, महाराष्ट्र )
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं