सोमवार, दिसंबर 27, 2021

🦚 नव वर्ष है आया 🦚

नव वर्ष है आया
मिलकर प्रेम गीत गाए

सहज सरल मन से
सबको गले लगाए

ऊँच नीच के भेद 
को मिलकर मिटाए

शिक्षा का उजियारा
घर घर मे पहुंचाए

पयार्वरण की रक्षा करें
चारों ओर पेड़ लगाए

स्वच्छता अभियान का पालन 
करें और सभी को समझाए

योग प्राणायाम करें 
सभी को महत्व बताए

कोरोना से सावधान रहें
सभी को नियम बताए

देश प्रेम का जज्बा रखे
देश भक्ति लोगों में जगाए

भारत माँ के चरणों मे
अपना शीश झुकाए

           ✍️ मीता लुनिवाल ( जयपुर, राजस्थान )







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...