शुक्रवार, दिसंबर 03, 2021

🎈 काया का उपहार 🎈


रच्चणहारे का कमाल, सुंदर, सुडौल काया का उपहार।
ब्रह्मांड का अद्भूत शिल्पकार, सृष्टि का सृजनहार।
अंग-ढंग-रंग अलग, कर्म-धर्म-मर्म अलग।
एक-दूजे से जुड़े-जुड़ें, नहीं क्रोध, ईर्ष्या, उद्वेग।
आँख बिन सब जग अंधियार, कान बिन कैसे सुने हुंकार ?
जीभ लालकड़ी घोले मिठास,
नाक बिना कैसे सांसों की झंकार ?
हाथ-पैर मज़बूत आधार, कैसे कर्म-चक्र की बढ़े रफ़्तार ?
मस्तिष्क ने थामी सबकी डोर, कौन गौण, कौन सिरमौर ?
हिलमिल करे सारे काम, एकजुटता का है प्रमाण।
नहीं किसी को अहंकार, नहीं किसी के मन में अभिमान।
स्व-कर्तव्यों का करे निर्वहन, न डाले एक-दूजे में व्यवधान।
काया नश्वर, जाने सुधी जन, फिर भी न छूटे तन मोह।
अजर, अविनाशी, अमर्त्य, आत्मा छोड़, ले मानवी, मर्त्य की टोह।
ना शस्त्र काट सकते, न अग्नि जला सकती, 
ना जल गीला कर सकती, न वायु सुखा सकती।
पंचतत्व में विलीन होती हैं काया, आत्मा, अमर, अविनाशी।

          ✍️ कुसुम अशोक सुराणा ( मुंबई, महाराष्ट्र )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...