गणित जिनसे घबराता था वें थे ऐसे शिक्षक
गणित सीखने को न लिया विशेष प्रशिक्षण
22 दिसम्बर राष्ट्रीय गणित दिवस
रामानुजन का होता है जन्म दिवस
राष्ट्रीय गणितज्ञ के रूप में पहचान
दिन छोटा होता, लम्बी रात मचान
इतनी उपलब्धि प्रतिभा उनमें विलक्षण
गणित सीखने को न लिया विशेष प्रशिक्षण
मैथ्स से दुनियां अक्सर डरती थी
वो उनकी जेब में रहा करती थी
वर्ष 12वें में ट्रिगनोमेट्री में महारत ली
वर्ष 17वें में जटिल रिसर्च पूरी की थी
पूत के पांव पालने में दिखते हैं लक्षण
गणित सीखने को न लिया विशेष प्रशिक्षण
श्रीनिवास रामानुजन गणितविद महान
खुद के गणितीय निष्कर्ष को न दिया प्रमाण
दूसरों के निष्कर्ष को मान्यता किया मान
रामानुजन की जयंती उन्हें कोटिशः प्रणाम
ज्ञानी विद्वान जन को नही कुछ भी धन
गणित सीखने को न लिया विशेष प्रशिक्षण
गणितीय विश्लेषण और थ्योरी समाधान
उनका रहा था राष्ट्र को विशेष योगदान
वो विख्यात गणितज्ञ थे श्री रामानुजन
ऐसे सर को सलाम ऐसे सर को नमन
जोड़ गुणा घटा दांये से, भाग बांये से जाण
गणित सीखने को न लिया विशेष प्रशिक्षण
✍️ सुनीता सोलंकी 'मीना' ( मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें