आज कुछ तारीफ सुनाते हैं उंगली की आपको
कई कारनामे गिनाते हैं उंगली के आपको
एक उंगली पर कान्हा ने गोवर्धन उठाया था
एक उंगली पर ही उसने सुदर्शन घुमाया था
यशोदा उंगली दिखा कर कान्हा को
उसकी शरारतो पर समझाया करती
तो गोपियां कान्हा को उंगली पर नचाया करती
बचपन में थामा था मां बाप की जिस उंगली को
पहुंचाया मंजिल तक है, भूलना मत उंगली को
कभी तुम उनकी उंगली पकड़कर चलते थे
आज वे तुम्हारी उंगली पकड़कर चलते हैं
एक उंगली दिखाओ दूसरे को
तीन उठ खड़ी होंगी तुम्हारे ऊपर
उंगली उठाने से पहले सोचना जरूर
कोई उंगली न उठे कभी तुम्हारे ऊपर
अब देखो अधूरी ही रहेगी वह सगाई
जब तक उंगली में अंगूठी नहीं पहनाई
बेहतर है कानों में डाल लो उंगली
न तुम उठाओगे न तुम पर उठेगी उंगली
देखने वाले जब दांतो तले उंगली दबाते हैं
सोचना अद्भुत कुछ नजरों के सामने पाते हैं
किसी की पकड़ो जब उंगली तो
निभाना सदा
उंगली है कीमती बहुत इसे बचाना जरा…………
✍️ संध्या शर्मा ( मोहाली, पंजाब )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें