सोमवार, दिसंबर 06, 2021

🎈तुम्हारी याद इस दिल से जाती नही 🎈

तुम्हारी याद इस दिल से जाती नही
तुंम से मिलने की उम्मीद बहुत है
मगर तुमसे मिलने की रुत है कि आती नही 
करूँ कितनी भी कोशिश इस दिल
को बहलाने की मगर
एक तेरी याद दिल से है कि जाती नहीं 
प्रेम कि राह में मुझको ले चली 
वो हाथ पकड़ के अपनी गली 
मैं तो चलता रहा उसके साथ
दिल की अनजान राहों पर
दिल की अनकही बातें कभी 
जब लब पर आती हैं तो 
पलकें झुक जातीं हैं 
कहीं भी दिल नहीं लगता 
मिलन की टीस सताती है 
कभी जब तन्हाई मे 
उनकी याद आती है
खुशियों से भर जाती है शाम 
हलचल मची है दिल में मेरे 
वो दिल की हर बात समझ जाती है 
वो आँखों में देख कर मेरी
समझ कर दिल की बातों को 
साथ मेरा निभाती है

   ✍️ मीता लुनिवाल ( जयपुर, राजस्थान )




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...