बुधवार, दिसंबर 22, 2021

🍁 गणित का जादू 🍁

जब चलता है गणित का जादू
हो जाती छुट्टी अच्छे-अच्छो की
जोड़, घटा, गुणा, भाग करते धमाल
थोड़ा भी कच्चा हो गणित में कोई 
सब चौकड़ी भूल जाए 
अंकगणित हो या बीजगणित 
सबके समझ ना आ पाये 
रेखागणित में कोई-कोई मात है खा जाए 
स्केल, चाँदे से कोण के जगह दिन में
ही चाँद-तारे नजर आ जाए
गणित नही इतनी आसान
जितनी नजर आए 
पहाड़ों के पहाड़ हर कोई
आसानी से चढ़ न पाए 
शून्य में बैठा शून्य का महत्व
ना सरलता से समझ पाए 
आगे पीछे लगे शून्य तो 
संख्या में बड़ा अंतर आ जाए
गणित का जादू सीख लो 
बाद में कहीं पछताना ना पड़ जाए

          ✍️ मीता लुनिवाल ( जयपुर, राजस्थान )




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...