शनिवार, नवंबर 13, 2021

🕺कभी ना जाए मेरा बचपन🕺








जी चाहता है ये हर पल

कभी ना जाए मेरा बचपन
उमर साठ की हो या हो पचपन
कभी ना जाए मेरा बचपन
कभी कभी अकेले में
जी चाहे खूब नाचूँ
बुला लूँ देकर आवाज
जोर से चिल्लाऊँ
हाँ वैसे ही खुश हो जाऊँ
जैसे खाली कमरे में अपनी ही
आवाज की प्रतिध्वनि सुनकर
बार बार चिल्लाना
हाँ कितना भाता था
तितलियों को पकड़ बांध
धागे में उठाना
कितना प्यारा लगता था
कोयल की कूक में आवाज मिलाना
कभी बिल्लियों को चिढ़ाना
कभी बंदर सा मुंह बनाना
पेडो़ं की डाली पर झूले
परियों के किस्से में
सबक स्कूल की भूले
गिल्ली डंडा खोखो कबड्डी
खेल कितने थे प्यारे
कितना प्यारा था
माँ के आंचल का कोना
चिपक कर माँ के साथ सोना
दादी की मजेदार कहानी
एक था राजा एक थी रानी
सचमुच बचपन कितना सुहाना
खुशियों का होता खजाना

              ✍️ सविता 'सुमन' ( सहरसा, बिहार )




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...