शुक्रवार, नवंबर 12, 2021

🕺बाल दिवस मनाए कैसे ?🕺

 










बालक अधिकार माँग रहा,
गली, चौराहों और सड़कों पर,
बड़ी-बड़ी कमीशन बैठी,
मिला ना बालक को मुट्ठी भर।

बाल दिवस मनाए कैसे ?
जब 70% पीड़ित हैं,
रतन जड़ा आज कोट पर,
109 बालक रोज उत्पीड़ित हैं।

कलम बहुत ही क्रोधित हैं,
लिखना ना चाहे रत्ती भर,
जब 90% पीड़ित बच्चे,
सिसकी भरते अपने ही घर।

मुलभूत सुविधा से वंचित,
ना नृत्य ना नाटक होगा,
कांटों पर चला जो बचपन तो,
भविष्य में तांडव ही होगा। 

प्रीत-रीत बदलना होगा, 
हर बालक की ख़ातिर लड़ना होगा, 
स्वतंत्र भारत के भविष्य की ख़ातिर, 
सबको मिलकर बढ़ना होगा।

  ✍️ मंजू शर्मा ( सूरत, गुजरात )



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...