शनिवार, सितंबर 04, 2021

🌼 भविष्य निर्माता शिक्षक 🌼

 

यह कौन शिल्पकार है,
मातृभूमि के विराट स्वरूप का ?
यह कौन फनकार है, 
माँ भारती के स्वर्णिम आलेख का ?
यह कौन बागबान है,
वतन के गुलिस्तां में खिलखिलाती पौध का ?
यह कौन रहनुमा है,
देश के नौनिहालों की लहलहाती फसल का ?


यह कौन जौहरी है,
जो तराशता हैं बेशकिमती हीरे-जवाहरात को ?
यह कौन रचनाकार है,
जो बलशाली बना रहा देश की नींव को ?
यह कौन संगीतकार है,
जो सुर दे रहा दबी-कुचली आवाज को ?
यह कौन जादुगर है,
जो ऊर्जा दे रहा अंतरिक्ष में टोह लेने उपग्रह को ?

कहीं यह वहीं तो नही,
जिसकी जिंदगी गुज़र जाती हैं,
अपने बच्चों की परवरिश के लिए,
साहूकारों की देहरी पर माथा रगड़ते-रगड़ते ?
कहीं यह वहीं तो नही,
जिसके जूते घिस जाते हैं,
खुद का घरौदा बनाने के लिए,
बैंकों के चक्कर लगाते-लगाते ?
कहीं यह वहीं तो नहीं,
जिसकी कमर टूट जाती है,
बीमार पत्नी का इलाज कराने में,
सरकारी अस्पतालों की कतारों में खड़े-खड़े ?
कहीं यह वहीं तो नही,
जिसके सपने बिखर जाते है,
शाखों से टूटे पत्तों से तितर-बितर,
अपनी ही कमाई हासिल करने में ?

जी ! यहीं तो हैं ...
देश का शिल्पकार,
भविष्य निर्माता शिक्षक।

"तमसो मा ज्योतिर्गमय" का मंत्रोच्चार करता,
दुनिया को आलोकित करता।
खुद 'दीए तले अंधेरा' बन,
'नई सुबह' का इंतजार करता,
मन में अटूट विश्वास लिए।

        ✍️ कुसुम अशोक सुराणा ( मुंबई, महाराष्ट्र )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...