शनिवार, सितंबर 04, 2021

🌼 शिक्षक 🌼

शिक्षक ज्ञान की ज्योति से,
मन आलोकित कर देता है।

विधा का धन देकर सबको,
जीवन सुख से भर देता है।

प्रणाम उस शिक्षक को जो,
ज्ञान की खुशबू जीवन में भरता।

दिल बच्चों का कोरा कागज,
उस पर ज्ञान अमिट है लिखता।

पाप व लालच से डरने की,
महत्वपूर्ण सीख सिखाता शिक्षक।

हमें सफलता कैसे पानी,
कैसे चढ़ना शिखर बताता।

जीवन का ये मार्ग कठिन है,
सत्य का ये विचार कठिन है।

पर जो हर हाल में सत्य सिखाए,
वही एक सफल शिक्षक कहलाए।

आदर्शो की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक।

नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक।

         ✍️ मीता लुनिवाल ( जयपुर, राजस्थान )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...