शनिवार, अगस्त 14, 2021

🌺 भारत माँ की शान 🌺

शान हमारी भारत माँ की 
कभी तनिक ना कम होगी
मर कर भी अपना तिरंगा
हम कभी नहीं झुकने देंगे।

गंगा-यमुना का पावन जल 
हिन्द सरिस धारा होगा 
हरी-भरी धरती माता की
सिर पर हिम का ताज होगा।
शान हमारी.................

तन और मन को किया समर्पित
मैंने तुझको भारत माता
याद दिलाई हर बच्चें को
तेरी ये अमृत गाथा।
शान हमारी…...........

कितने माँ के वीर सपूतों ने
जान हंसते-हंसते की कुर्बान
कितने बहनों की राखी ने 
रखी अपने देश की ऊंची शान
शान हमारी ...............

जीवन अपना तुम्हें समर्पित
हे ! मेरी पावन भूमि 
मेरी सदैव यह इच्छा होगी
हर बार जन्म लूं इस भूमि
शान हमारी .............

          ✍️ नीलम झा ( बोकारो, झारखंड )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...