शनिवार, अगस्त 14, 2021

🌺 मेरी दुनियाँ सबसे अलग 🌺

मेरी दुनियाँ सबसे अलग,
मेरा घर है सबसे घना,
तिनका-तिनका जोड़ कर,
मेरी दुनियाँ अलग बनी,

जब मन करता,
जी भर के घूमता,
चहक चहक के,
जीवन रूपी गीत गाता,

हर एक पल में जीवन को जीता,
पल-पल में मंत्रमुग्ध होता,
आजादी से जीवन को मैं पाता,
कोई क्या मुझे कैद कर पाता,

अपने ख्यालों से जीवन को जीता,
खुशी से आगे मैं बढ़ता,
हर पथ को मैं जानता,
हर गली को मैं पहचानता,

डाली-डाली को मैं पहचानूं,
हर रंग को में जानूँ,
अपनी खुली हवा को,
मैं महसूस करुँ,
हर दर्द को मैं जानूँ ,

खुली हवा में जी रहा था,
अपने आशियाने में रह रहा था,
वक्त की मार को भाप रहा था,
कोई अन्जाना मीत मुझे पिंजरे में डाल रहा था,
मेरी आजादी को मुझसे छीन रहा था,
अपने घर की रौनक मुझे बना रहा था,
मेरे आशियाने को पिंजरा बना रहा था,
खुली हवा को बन्द पिंजरे में बन्दी बना रहा था,

मेरी आजादी को मुझसे छीन रहा था,
मेरे विचारों को अपने घर में कैद कर रहा था,
मेरे सुकून को अपने घर की खुशी बना रहा था,
घौसला को पिंजरा मेरा दोस्त बना रहा था,
दोस्ती की मिशाल को जो दागदार कर रहा था,
मेरी स्वतंत्रता को अपने सांचे में जो भर रहा था।

                  ✍️ डॉ० उमा सिंह बघेल ( रीवा, मध्य प्रदेश )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...