शनिवार, अगस्त 14, 2021

🌺 मत खोना तुम इस आजादी को 🌺

मत खोना तुम इस आजादी को
उन शहीदों की दी गई कुर्बानियों को
उन वीर सपूतों को कुछ तो तुम याद करो
उन माँ के लालों का तुम भी सम्मान करों
जो सो गए ,चुप हो गए ,जो मिट गए
इस कर्म भूमि पर अपने प्राण त्याग गए
जो घर परिवार से जुदा हो गए
फूलों की सेज छोड़ काटों पर सो गए
जो अपनो के लिए हर ज़ुल्म सह गए
उन वीरों का मान रखो सम्मान रखों
मत खोना तुम इस आजादी को

           ✍️ मीता लुनिवाल ( जयपुर, राजस्थान )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...