रविवार, अगस्त 29, 2021

🏵️ कान्हा प्यारा 🏵️

बाल लीला अपनी दिखाने वाला
चमत्कारों से आश्चर्य चकित करने वाला
बांसुरी धुन से मन मोहने वाला
हम सबका कान्हा प्यारा 

ब्रज ग्राम में रहने वाला
नटखटपन से लुभाने वाला
माता यशोदा का राज दुलारा
हम सबका कान्हा प्यारा 

नैन जिसके बहुत सुंदर
मुखड़ा सबको लगता प्यारा
त्रिलोक राजा कहलाने वाला
हम सबका कान्हा प्यारा

चेहरा सांवला सबको भाए
सबके दिल में बसने वाला
सबके दुखों को हरने वाला
हम सबका कान्हा प्यारा 

दोस्ती पक्की निभाने वाला
दाता बन झोलियां भरने वाला
गोवर्धन पर्वत उठाने वाला
हम सबका कान्हा प्यारा 

         ✍️ मुकेश बिस्सा ( जैसलमेर, राजस्थान )

2 टिप्‍पणियां:

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...