अपडेटेड रहना भी ज़रूरी है।
अब चाहे बात बाहर की हो
या भीतर घर की
हास्यपद सा लगता है
जब बारकोड बने तुम
मेरी गुणवत्ता की पहचान
करने के तरीके तलाशते हो
सब कुछ अपग्रेडेड हो इसका
बख़ूबी ख्याल रखते हो
एक गुणी गृहिणी होने का
लाइसेंस भी मुझे अब
तुम्हारे द्वारा दिया जाएगा
तभी ये गृहस्थी की बागडोर
सौंप दोगे तुम और
तुम्हारे नाम की कंपनी चालू
नए कीर्तिमान रोज़ स्थापित करते हुए
वैसे अच्छा है ना वन टाइम इन्वेस्टमेंट
और बन गए तुम कितने बड़े कारोबारी
होटल-इंडस्ट्री, मेडिकल, हेल्पर,
सब एक छत के नीचे
खाना उत्तम गुणवत्ता वाला
लॉन्ड्री में धुलकर इस्त्री किए कपड़े
अरे ! वाह कमाल का इंटीरियर
और फुल टाइम केयरटेकर
जिसपर आये दिन मंडली में
वाह वाही लूटोगे तुम,
और इतराओगे अपनी किस्मत पर
और कैसे न गुरुर हो आखिर शुरू से
तुम्हारीपसंद एक नंबर रही है
कुछ भी हो...पसंद तुम्हारी ही तो हूँ।
कहकर पीठ थपथपाकर
एक और लेबल चिपका दोगे
वाकई किस्मत के धनी हो तुम;
और मैं…! आगे क्या कहूँ
हूँ तो बस एक गृहिणी ही ना
हमेशा की तरह,गर्व करती रहूँगी
और जुट जाऊँगी देखरेख में फिर
तुम्हारी क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर बनकर
आखिर हर कदम...मरते दम तक
साथ निभाने का वादा है मेरा।
✍️ अनीता शर्मा ( आगरा, उत्तर प्रदेश )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें