गुरुवार, जुलाई 29, 2021

* जीवन में होते हैं कई गुरु *

जीवन में हमारे होते है कई गुरु 
जो देते हमे ज्ञान पल-पल में अपार
पहला गुरु होती है माँ जो लाती 
हमे दुनिया मे सहके दुख अपार
सिखाती प्यार और विश्वास 

दूसरा गुरु होता है पिता 
जो सिखाता दुनिया में 
जीने के गुण अपार

तीसरा गुरु होता है शिक्षक 
जो हमे अच्छे-बुरे का ज्ञान कराता
ज्ञान से जीवन जग-मग कर देता

चौथा गुरु होता है दोस्त
जो सहयोग, ईमानदारी,
वफादारी का पाठ पढ़ाता 

पाँचवा गुरु होते रिश्तेदार
जो जरूरत के मुताबिक
रिश्ते निभाना सिखाते

फिर वो हर व्यक्ति गुरु है
जो जीवन में हमे भला-बुरा
जैसा भी है ज्ञान कराते
नए नए अनुभव कराते
नई नई कई सीख है देते

          ✍️ मीता लुनिवान ( जयपुर, राजस्थान )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...