रविवार, जुलाई 18, 2021

( ** आसान नही होता गृहिणी होना ** )

आसान नही होता गृहिणी होना
एक पूरा परिवार संभालना
गृहस्थी का भार अपने कंधों पे लेना
सास ससुर की सेवा करना
बच्चों की देखभाल करना
हर रिश्ते को साथ लेकर चलना
आसान नही होता गृहिणी होना
चुप रहना सबकी सुनना
अपनी इच्छा मार कर जीना
सबकी खुशियों का ध्यान रखना
घर की सफाई करना
खाना बनाना,कपड़े धोना, प्रेस करना
बाजार से सामान लाना
हर वक़्त मशीन की तरह चलती रहना
आसान नही होता गृहिणी होना
बच्चों को स्कूल ले जाना, लाना
स्कूल का काम कराना, 
पति व बच्चों का टिफिन बनाना
घर खर्च का हिसाब रखना
आसान नही होता गृहिणी होना

               ✍️ मीता लुनिवाल ( जयपुर, राजस्थान )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...