गुरुवार, जुलाई 29, 2021

* गुरु और गोविंद *

गुरु और गोविंद समान कहूँ या

गुरुवर को कहूँ बढ़कर सबसे।
बिन गुरु ज्ञान अधूरा है मानव
सब ग्रंथ कहें यह जाने कब से।

ईश्वर का जो है नाम सिखाये
सच्चाई का पथ बतलाता है।
हर अँधियारे को दूर करे वो
सच्चाई ही जो सिखलाता है।
गुरु की है महिमा अजर-अमर

कहते ज्ञानी है जीवन जब से।

गुरु में ऐसी शक्ति निहित जो
अज्ञान का अँधियारा भगाता।
माया ठगिनी के जाल काटके
मोह निद्रा से सबको जगाता।
बिन गुरु ज्ञान अधूरा है मानव
सब ग्रंथ कहें यह जाने कब से।

आलोकित करता वह जीवन
ज्ञानचक्षु खोले नित जन के।
करता गुरु ही निर्मल जीवन
विषय वासना हटते मन के।
करते गुरु चरणों में नमन हैं
वे मिले हमें जीवन में तब से।


  ✍️ डाॅ सरला सिंह "स्निग्धा" 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...